Please disable your adblock and script blockers to view this page

सवालों का सीधा-सीधा जवाब



अकबर और बीरबल की मजेदार कहानियाँ, akbar birbal story in hindi - 

एक दिन बीरबल बाग में टहलते हुए सुबह की ताजा हवा का आनंद ले रहा था कि अचानक एक आदमी उसके पास आकर बोला, ‘‘क्या तुम मुझे बता सकते हो कि बीरबल कहां मिलेगा ?’’

बीरबल बोला:- ‘‘बाग में’’।

वह आदमी थोड़ा सकपकाया लेकिन फिर संभलकर बोला:- ‘‘वह कहां रहता है ?’’

बीरबल ने उत्तर दिया- "अपने घर में"।

हैरान-परेशान आदमी ने फिर पूछा:-‘‘तुम मुझे उसका पूरा पता ठिकाना क्यों नहीं बता देते ?’’

बीरबल ने ऊंचे स्वर में कहा:- "क्योंकि तुमने पूछा ही नहीं।’’

उस आदमी ने फिर सवाल किया:- ‘क्या तुम नहीं जानते कि मैं क्या पूछना चाहता हूं ?’’

बीरबल का जवाब था:- ‘‘नहीं मै नहीं जनता।’’

वह आदमी कुछ देर के लिए चुप हो गया, बीरबल का टहलना जारी था।

उस आदमी ने सोचा कि मुझे इससे यह पूछना चाहिए कि क्या तुम बीरबल को जानते हो ?वह फिर बीरबल के पास जा पहुंचा, बोला, ‘‘बस, मुझे केवल इतना बता दो कि क्या तुम बीरबल को जानते हो ?’’

आदमी को जवाब मिला:- ‘हां, मैं जानता हूं।’’

आदमी ने फिर पूछा:- ‘तुम्हारा क्या नाम है ?’’

बीरबल ने उत्तर दिया:- मेरा नाम ‘बीरबल।’’

अब वह आदमी भौचक्का रह गया। वह बीरबल से इतनी देर से बीरबल का पता पूछ रहा था और वहीं बीरबल था जो कि बताने को तैयार नहीं हुआ कि वही बीरबल है। उसके लिए यह बेहद आश्चर्य की बात थी।

आदमी ने कहा बीरबल से:- ‘तुम भी क्या आदमी हो...’’ कहता हुआ वह कुछ नाराज सा लग रहा था, ‘‘मैं तुमसे तुम्हारे ही बारे में पूछ रहा था और तुम न जाने क्या-क्या ऊटपटांग बता रहे थे। बताओ, तुमने ऐसा क्यों किया ?’’

बीरबल ने कहा:-‘मैंने तुम्हारे सवालों का सीधा-सीधा जवाब दिया था, बस !’’

अंततः वह आदमी भी बीरबल की बुद्धि की तीक्ष्णता देख मुस्कराए बिना न रह सका।







0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने